क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक:भूषण कुमार और रवि भगचंदका करेंगे प्रोड्यूस, क्रिकेटिंग करियर और लाइफ दिखाई जाएगी


दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की लाइफ पर फिल्म बनने वाली है। युवी की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचंदका प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।इस अनाउंसमेंट के बाद युवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया ब्रिफिंग के दौरान युवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बायोपिक लाखों लोगों को अपनी चुनौतियों से पार पाने के लिए प्रेरित करेगी।

फिल्म का नाम अभी तय नहीं

तरन आदर्श ने युवी की बायोपिक की अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट में लिखा- ‘क्रिकेटर युवराज सिंह पर बायोपिक की घोषणा... भूषण कुमार और रवि भगचंदका क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह के असाधारण जीवन को बड़े पर्दे पर लाएंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन इसमें उनके पूरे क्रिकेटिंग करियर और लाइफ को दिखाया जाएगा।’

युवी ने कहा- क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा प्यार

अपनी बायोपिक को लेकर युवराज सिंह ने कहा, ‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी कहानी दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी। क्रिकेट मेरे लिए सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों से उबरने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।’


युवराज सिंह का क्रिकेटिंग करियर

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 17 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 33.93 की औसत से 1900 रन, 304 वनडे मैचों में 36.56 की औसत से 8701 रन और 58 टी-20 मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 71 अर्धशतक और 17 शतक निकले हैं। इसके अलावा उनके नाम 148 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। युवी ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।



Post a Comment

0 Comments