दिल्ली में सीएम पर सस्पेंस जारी है. बीजेपी ने रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत 5 नामों पर चर्चा की है. शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में सीएम फेस का ऐलान होगा. शपथग्रहण कार्यक्रम 12:35 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा?
दिल्ली में सीएम पर सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी संसदीय दल ने रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा समेत 5 नामों पर चर्चा की है और पर्यवेक्षकों के नाम भी तय कर दिए गए हैं. शाम तकरीबन 8 बजे विधायक दल की बैठक में सीएम फेस का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन सीएम के साथ कोई मंत्री भी शपथ लेगा? शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर जो मिनट टू मिनट कार्यक्रम आया है, उससे इसके बारे में खुलासा हुआ है.
शपथ ग्रहण के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार, 12 बजे तक सभी गेस्ट पहुंच जाएंगे. इसके बाद 12:10 बजे जिन्हें विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है, वे पहुंचेंगे. उनके साथ जिन लोगों को मंत्री बनाया जाना है, वे लोग भी पहुंचेंगे. इससे साफ है कि पूरे मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जाएगी. यानी सीएम ही नहीं, पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेगा. मंत्री कौन होगा, इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मुस्तफाबाद से जीते मोहन सिंह बिष्ट, पटपड़गंज से जीते रविंदर सिंह नेगी, मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम आगे चल रहा है.
कितने बजे शपथ ग्रहण
कार्यक्रम के मुताबिक, 12:15 पर एलजी रामलीला मैदान पहुंचेंगे. उनके बाद 12:20 पर गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्री पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:25 पर शपथग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. 12:35 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाना शुरू करेंगे. शपथग्रहण कार्यक्रम दोपहर एक बजे खत्म हो जाएगा.
7 बजे विधायक दल की बैठक
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं राष्ट्रीय मंत्री ओपी. धनकड़ को भाजपा विधायक दल नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. आज शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक 14 पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर होगी. इसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिती में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा.
0 Comments