UP By Elections: 10 सीटों में से नौ आम चुनाव में सपा MLAs के MPs बनने से खाली हुईं, जबकि सीसामऊ सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक केस में जेल की सजा होने के बाद सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई.
आम चुनाव 2024 में सपा से हार के यूपी बीजेपी के लिए उप-चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. ऐसे में राज्य में सत्तारूढ़ दल की ओर से इन बाई पोल्स के लिए 30 मंत्रियों और 15 सीनियर नेताओं (केयरटेकर/पालकों) की तैनाती की गई है.अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यूपी बीजेपी ने 15 केयरटेकर नियुक्त किए हैं, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 मंत्रियों को विधानसभा क्षेत्र (हर एक विस सीट पर तीन मंत्री) असाइन किए हैं.मीडिया रिपोर्ट में आगे यह भी जानकारी दी गई कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनावों में अपने सहयोगियों आरएलडी (मीरापुर) और निषाद पार्टी (मझावां और कटेहरी) की ओर से लड़ी गई तीन सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.
बीजेपी से इतर कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर प्रभारियों के नामों का ऐलान किया, जबकि सपा ने फिलहाल सिर्फ छह सीटों पर प्रभारी घोषित किए. सोमवार (12 अगस्त, 2024) को दोनों दलों की ओर से इनके नामों का ब्यौरा साझा किया गया. अब जानते हैं कि किस सीट पर किसे किसने जिम्मेदारी है.
0 Comments