पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम के अन्य सदस्य भी भारत लौट आए हैं। कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित टीम के कुछ खिलाड़ी 10 अगस्त को देश लौट आए थे। लेकिन, गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कुछ प्लेयर पेरिस में ही रुके थे। श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक थे। कुश्ती में एकमात्र मेडल जीतने वाले अमन सहरावत की भी वापसी हो चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत हुआ
मेंस हॉकी टीम के खिलाड़ी सुमित वाल्मिकी ने एयरपोर्ट पर कहा "हमें बहुत अच्छा लग रहा है। पूरा भारत हमें अपना प्यार भेज रहा है, आप देश भर में माहौल देख सकते हैं, हम और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।श्रीजेश ने पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हमने उनकी वजह से ब्रॉन्ज मेडल जीता।"
विनेश फोगाट भी आज देश लौटेंगी
वहीं 50 किलो वेट के विमेंस फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट भी आज देश लौटेंगी। विनेश विमेंस के 50 किलो वेट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं। हालांकि, फाइनल से पहले 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा होने पर उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था।
विनेश के सिल्वर मेडल पर आज फैसला आएगा
विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ( CAS)में संयुक्त सिल्वर मेडल विजेता घोषित किए जाने की मांग की है। उनकी इस अपील पर CAS पहले भारतीय समयानुसार 10 अगस्त को फैसला सुनाने वाला था, लेकिन अब तारीख को बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया है। इस बीच 11 अगस्त तक विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से कुछ सवालों के जवाब मांगे गए थे।
विनेश ने पेरिस ओलिंपिक में अपने पहले ही राउंड में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन और डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन, जापान की युई सुसाकी को हराया था। विनेश ने क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की महिला पहलवान ओक्साना लिवाच को 7-5 से और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से पटखनी दी थी।
हॉकी टीम ने जीता था ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था। दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए थे। वे 10 गोल के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी रहे। भारतीय हॉकी टीम के कुछ सदस्य कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ शनिवार को लौट आए हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी नहीं आए थे, जो आज लौट रहे हैं।
खिलाड़ियों के स्वागत के लिए उनका परिवार भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगा
ओलिंपिक से लौट रहे खिलाड़ियों के स्वागत के लिए उनका परिवार भी एयरपोर्ट पर पहुंच रहा है। वहीं हरियाणा खेल विभाग ने अपने खिलाड़ियों के लिए स्वागत के लिए एक टीम भी भेजा है। कुश्ती में एकमात्र मेडल जीत कर लौट रहे अमन सहरावत के मौसी का बेटा दीपक ने बताया कि अमन के स्वागत के लिए परिवार के साथ गांव के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं।
0 Comments