Vinesh Phogat CAS Verdict: विनेश फोगाट मामले पर सस्पेंस आज खत्म होगा. CAS विनेश पर अपना फैसला आज देगी. पूरे देश की नजरें सीएएस के फैसले पर टिकी हैं.
Vinesh Phogat Medal Decision: पूरे देश को विनेश फोगाट मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) से न्याय की उम्मीद है. आज विनेश को मामले पर सीएएस अपना फैसला सुनाएगी. बताया जा रहा है कि यह फैसला भारतीय समय के अनुसार, रात साढ़े 9 बजे आएगा.
बता दें कि 9 अगस्त को सीएएस में विनेश फोगाट के मामले पर करीब तीन घंटे बहस हुई थी. विनेश का मामला देश के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे देख रहे थे. हालांकि, मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद सीएएस ने विनेश फोगाट से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश के जवाब के आधार पर ही सीएएस अपना फैसला सुनाएगी.
फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई कर दी गईं थीं विनेश
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किग्रा कुश्ती में शानदार प्रदर्शन दिखाया. विनेश ने पहले चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट को चित किया और फिर क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की. विनेश इस तरह फाइनल में पहुंची थीं. हर किसी को विनेश से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी.
फाइनल के दिन विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई कर दी गई थीं. इसके बाद विनेश ने सीएएस में अपील कर सिल्वर मेडल की मांग की थी. अब आज सीएएस अपना फैसला सुनाएगी. पूरे देश को सीएएस ने सिल्वर मेडल की उम्मीद है. अगर विनेश को मिलता है तो ये पेरिस ओलंपिक में देश का सातवां मेडल होगा.
भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. देश को तीन मेडल शूटिंग में मिले हैं. ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. वहीं एक मेडल रेसलिंग से भी आया है. अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीता है.
0 Comments