गुजरात में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश का दौर रुकने वाला नहीं है। बारिश के कारण मंगलवार (3 सितंबर) को कडाना डैम के 15 गेट 1.92 मीटर तक खोले गए। माही नदी में 1 लाख 77 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। महिसागर जिले के 106 गांवों में बाढ़ का अलर्ट है। गुजरात में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बुधवार (4 सितंबर) को छत्तीसगढ़, बिहार सहित 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश के साथ बिजली और गरज की भी आशंका है।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और त्रिपुरा में बारिश के कारण बाढ़ से पिछले 7 दिनों में 64 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में आंध्र के 17 और तेलंगाना के 16 लोग हैं। त्रिपुरा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 19 अगस्त से लगातार बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 72 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश: 2 नेशनल हाईवे सहित 78 सड़कें बंद, अब तक 153 मौतें
राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने बताया कि मंगलवार को बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 और 707 सहित कुल 78 सड़कें बंद रहीं। राज्य के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई, लेकिन इनमें कोई घायल नहीं हुआ।
मौसम विभाग ने आज (4 सितंबर) राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में इस सीजन में अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है।
देशभर में मौसम की तस्वीरें...
5 सितंबर को 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 5 सितंबर को गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुचाणल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
0 Comments